एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Khandwa news: कांवड़ियों पर पथराव को लेकर सरकार अलर्ट गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा में कांवड़ियों पर पथराव की घटना को लेकर बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कावड़ियों पर हुए पथराव और भगदड़ के मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच होगी , सभी सीसीटीवी कैमरा के फुटेज निकाल लिए गए हैं, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह पीसीसी चीफ कमलनाथ के सीएम शिवराज की भाषा पर दिए बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बोले कि वो लोग हमें भाषा का ज्ञान दे रहे हैं जो किसी को आइटम कहते है, टंच माल कहते है, इनके चच्चा जान को एक नेता गालियां देते है, उन्हें भाषा का ज्ञान देना शोभा नही देता। वहीं कांग्रेस की धार्मिक चौपाल पर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा और 15 महीने की सरकार में एक रूपये का मानदेय पुजारियों को देने का हिसाब मांगा।