Indore: राजा रघुवंशी के घर सोनम का भाई, माँ से लिपटकर रोया, बोला- उसे सजा-ए-मौत मिले

सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी लौटकर सीधे राजा रघुवंशी के घर पहुंचा। उसने राजा की मां उमा की मां से मुलाकात की और सिर झुकाकर उन्हें प्रणाम किया। गोविंद ने कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए।
सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी लौटकर सीधे राजा रघुवंशी के घर पहुंचा। उसने राजा की मां उमा की मां से मुलाकात की और सिर झुकाकर उन्हें प्रणाम किया। गोविंद ने राजा की मां और भाई से मुलाकात की। राजा की मां के गले लगकर रोया इस दौरान राजा की माँ भी बिलख बिलखकर एक ही बात कह रही थी – सोनम ने ऐसा क्यों किया।
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि, सोनम और राज के बीच कोई अफेयर नहीं था, बल्कि सोनम राज को राखी बांधती थी। गोविंद रघुवंशी ने यह भी कहा कि राज उनके यहां 3 साल से काम कर रहा था और सोनम से काम की वजह से बात होती थी।
गोविंद रघुवंशी ने आगे कहा कि, हम लोग शादी के लिए जल्दी इसलिए कर रहे थे क्योंकि उस दिन आखिरी मुहूर्त था। भाई ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके तार हवाला कारोबार से नहीं जुड़े हैं और उन्हें पता होता तो वे हत्या नहीं होने देते। गोविंद रघुवंशी ने सोनम के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर सोनम ने कबूल किया है तो उन्हें फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद सोनम को सजा दिलवाएंगे।
वही हवाला के आरोपों में जीतेन्द्र रघुवंशी का नाम सामने आने पर गोविंद ने कहा कि जीतेन्द्र मौसी का लड़का है और ऑफिस में काम करता था, उसके अकाउंट में हमारा पैसा आता था , इसलिए हवाला के आरोप लगाए जा रहे है।
वही मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा।