MP: नरेंदर-सरेंडर, पर सियासी बवाल, CM मोहन यादव ने राहुल गाँधी को कहा- पप्पू

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भोपाल में पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर कहा, कि राहुल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इसीलिए उन्हें ‘पप्पू’ कहा जाता है। उनके व्यवहार और रवैये से पता चलता है कि वे अभी परिपक्व नहीं हुए हैं।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन को चाक-चौबंद करने के इरादे से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल पहुंचे. पहुंचते ही बीजेपी ने राहुल गांधी को बयानों के जरिये घेरने का प्रयास किया. इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसा तंज कसा, जिससे सियासी बवाल शुरू हो गया. बीजेपी अंदर तक तिलमिला उठी. भोपाल से लेकर दिल्ली तक बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया.
ट्रंप ने एक इशारा दिया, फोन उठाया और कहा, मोदीजी आप क्या कर रहे हैं? नरेंदर, सरेंडर… और मोदी जी ने यस सर कहकर ट्रंप का हुक्म मान लिया। इस बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भड़क उठे और कहा कि
नेता प्रतिपक्ष मर्यादा छोड़ कर जिस भाव से बोलते हैं वह न केवल उनकी इज्जत खराब करते हैं, बल्कि देश के संस्कार के विरुद्ध भी बात करते हैं। इसलिए तो उन्हें पप्पू कहते है, आखिर राहुल गाँधी कब परिपक्व होंगे
कुल मिलाकर राहुल गाँधी के बयान के बाद सीएम मोहन यादव के पलटवार ने सूबे का सियासी पारा पढ़ा दिया।
 
				 
					



