Indore में राष्ट्रीय स्वयंसेवक की बड़ी बैठक, BJP के बड़े नेता लेंगे हिस्सा

इंदौर में एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक आरएसएस की बड़ी बैठक शुरू हो गई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समन्वय वर्ग के माध्यम से अपने आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारियों को दक्ष करेगा। यह दक्षता कार्यक्रम 13 से 15 सितम्बर तक चलेगा जिसमे राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित बीजेपी के कई बड़े नेता भी बैठक में शामिल हो सकते है।
इंदौर में लगभग 6 साल बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समन्वय वर्ग के माध्यम से अपने आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारियों को दक्ष करेगा। इंदौर में समन्वय वर्ग का यह दक्षता कार्यक्रम 13 से 15 सितंबर के बीच बाय-पास स्थित अग्र-सेन भवन में शुरू हो गया है। ढ़ाई दिन तक चलने वाली बैठक में 200 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। संघ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समन्वय वर्ग में संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सह सरकार्यवाह और अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारी के साथ साथ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।
बैठक को संघ के मालवा प्रांत के पदाधिकारी संबोधित करेंगे। वक्ता के तौर पर एक बड़े राष्ट्रीय पदाधिकारी भी पहुंच सकते हैं। समन्वय बैठक में संघ के प्रमुख पदाधिकारी बताएंगे कि समाज के बीच अपनी बात कैसे रखें, कैसे लाेगाें काे जोड़े और हर वर्ग को कैसे एकजुट करें।
दरअसल, संघ का फोकस मालवा प्रांत पर ज्यादा है। यही वजह है कि 4 दिवसीय बड़ी बैठक भी इंदौर में हुई थी। जनवरी 2025 में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में राऊ के एक निजी स्कूल में घोष वादन भी होने वाला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संघ के इस दक्षता कार्यक्रम में जिन 200 पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा, सिर्फ वहीं इस बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि एक बार जो पदाधिकारी 13 सितंबर को बैठक में शामिल होने के लिए अंदर जाएंगे, वह फिर बैठक खत्म होने के बाद यानी 15 सितंबर को ही बाहर निकलेंगे। इस दौरान उनकी जरूरत का सभी सामान अग्रसेन भवन में ही उपलब्ध रहेगा।