MP उपचुनाव में कांग्रेस को उड़ान देने आए सचिन पायलट, जीतू पटवारी के साथ किया प्रचार

MP के उपचुनाव के ट्रैक पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस के फायर ब्रांड सचिन पायलट के पायलट बने है। विजयपुर सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो सचिन पायलट की गाड़ी जीतू पटवारी चला रहे है। जीतू और सचिन की जोड़ी का ये अंदाज जनता को खूब भा रहा है।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के फायरब्रांड युवा नेता सचिन पायलट मध्यप्रदेश बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस को सियासी उड़ान देने आए तो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी उनके पायलट बन गए। जीतू पटवारी खुद कार चलाकर सचिन पायलट को विजयपुर चुनाव प्रचार में लेकर पहुंचे और तूफानी जनसम्पर्क किया।
वही सचिन पायलट ने कहा हम सब आज उपचुनाव में प्रचार करेंगे। जनता ने जिन उम्मीदों को लेकर वोट डाले थे उस पर सरकार खरा नहीं उतरी। हर क्षेत्र में सिर्फ प्रचार, प्रसार, फोटो छप रही हैं। भोपाल सचिवालय में माफिया जमे है। 400 पार के अहंकार को जनता ने करारा जवाब दिया है।
बता दे कि सचिन पायलट और जीतू पटवारी एक ही शैली में प्रचार प्रसार के लिए पहचाने जाते है , लिहाजा ये दोनों नेता विजयपुर और बुधनी के चुनाव रण में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के लिए जनता के बीच तूफानी जनसम्पर्क कर रहे है।