MP के पूर्व गृहमंत्री पर पुलिस रख रही है नजर?, डिप्टी CM के सामने खुलासा
खुरई से भाजपा विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कॉल डिटेल निकालकर पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने यह मुद्दा उठाया तो सूबे की सियासत गरमा गई।
मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों बीजेपी के नेता ही मुखरता दिखा रहे हैं। अब सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। भूपेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों पर कॉल डिटेल निकालकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला सागर जिले की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने यह मुद्दा उठाया। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल जारी है।
बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा- स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बगैर कुछ लाेगाें के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इनका मिस यूज किया जा रहा है।
दरअसल, सागर में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक में शुक्ला अलग-अलग विभागों के कामों की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान सिंह ने कहा- एसपी, आईजी की अनुमति के बगैर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लाेगाें के मोबाइल का सीडीआर यानि कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाल रहे हैं। भूपेंद्र सिंह के इन आरोपों के बाद सियासत गर्म हो गई वही उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच कराने की बात कही है।