MP के सिंगरौली बोरवेल हादसे में मासूम की मौत, CM ने दिए सख्त निर्देश
सिंगरौली में बोरवेल हादसे में बच्ची की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भड़क उठे है और उन्होंने उन लापरवाह अफसरों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए है जो इस हादसे के जिम्मेदार है।
मध्य प्रदेश में बोरवेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। समय-समय पर ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं। जिसके बाद अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बोरवेल हादसे में बच्ची की मौत के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं।सीएम ने खुले बोरवेल/ट्यूबवेल/नलकूप के सत्यापन प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने पर जिले में पदस्थ सहायक यंत्री और चितरंगी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, ‘सिंगरौली जिले की जनपद पंचायत चितरंगी के एक गांव में 3 वर्षीय बालिका के खुले बोरवेल में गिरने से कल दुखद मृत्यु हुई थी। इसमें खुले बोरवेल/नलकूप/ट्यूबवेल के सत्यापन प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने वाले सिंगरौली जिले में पदस्थ सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपखंड देवसर एवं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने प्रदेश के सभी प्रशासनिक अफसरों को ताकीद किया कि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।