एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: सत्तन गुरु ने की CM मोहन यादव से मुलाकात, दोनों के बीच हुई खास बात

राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने राजधानी भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव से सहज मुलाकात की है। अपने बेबाक बयानों और स्वतंत्र विचारधारा के लिए सियासत में बेहद खास पहचान रखने वाले सत्तन गुरु ने CM डॉ. मोहन यादव के साथ मुलाकात में लंबी चर्चा भी की है।
इस दौरान सत्तन गुरु ने एक किताब भी CM मोहन यादव को भेंट की है। साथ ही उन्होंने CM मोहन यादव को आशीर्वाद दिया है। बहरहाल, CM मोहन यादव से सत्तन गुरु की हुई मुलाकात का कितना असर सत्तन गुरू के बेबाक बयानों पर दिखाई देता है। ये आने वाला वक्त बताएगा।