Indore: IIT में विस्फोट की धमकी देने वाला गिरफ्तार, नौकरी ना मिलने पर दिया वारदात को अंजाम
इंदौर में सिमरोल स्थित IIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 17 जुलाई को धमकी भरा मेल मिलने के बाद से पुलिस एक्शन में नजर आ रही थी, जहां लगातार पुलिस आरोपी की गिरफ्तार के लिए छापेमार कार्रवाई को अंजाम दे रही थी. वहीं अब पुलिस को सफलता हासिल हुई है, जहां पुलिस ने इंदौर से ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
आरोपी ने पुलिस को बताया की, साल 2022 में उसने आईआईटी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था, जहां तमाम कोशिश करने के बाद भी आरोपी का आवेदन स्वीकर नहीं किया गया. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया, जहां उसने आईआईटी कैंपस में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस तरह का मेल प्रबंधन को भेजा है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने 15 अगस्त के दिन बम विस्फोट की धमकी दी थी, साथ ही उसने खुद को पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट बताया था.