Ujjain: ‘आ रही है पालकी, बाबा महाकाल की’, 10 जुलाई को नगर भ्रमण पर निकलेंगे भोलेनाथ

धार्मिक नगरी उज्जैन में 10 जुलाई से भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह सावन शुरू होगा। सावन माह की 4 सवारी सहित कुल 6 सवारी निकलेगी। कलेक्टर के अनुसार इस बार बाबा महाकाल की सवारी काफी आकर्षक व भव्य होगी।
भगवान महादेव का सबसे प्रिय माह सावन माना गया है। इस वर्ष सावन की शुरुआत 10 जुलाई से होगी व समापन 8 अगस्त को होगा। सावन माह में बाबा महाकाल की 4 सवारी निकलेगी। 14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त की सवारी सावन माह की होगी। इसके अलावा 2 सवारी भादव माह की रहेगी। सावन-भादौ मिलाकर कुल 6 सवारी निकलेगी। सावन माह में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पूरी तरह शिव मय हो जाती है। यहां चारों ओर बोल बम और जय शिव के जयकारे गूंजते हैं। देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन और सवारी देखने के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और महाकाल मंदिर समिति ने विशेष इंतजाम किए हैं।
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि, इस बार बाबा महाकाल की सवारी काफी भव्य और आकर्षक होगी। प्रत्येक सवारी में कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। देशभर के अलग-अलग लोक परंपराओं के नृत्य सवारी में देखने को मिलेंगे। इसी तरह सावन महोत्सव भी भव्य होगा जिसमें देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धार्मिक नगरी उज्जैन में 10 जुलाई से भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह सावन शुरू होगा। सावन माह की 4 सवारी सहित कुल 6 सवारी निकलेगी। कलेक्टर के अनुसार इस बार बाबा महाकाल की सवारी काफी आकर्षक व भव्य होगी।