Indore में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, जीतू पटवारी के नेतृत्व में घेरा पुलिस कमिश्नर कार्यालय

बाबा साहब के अपमान और कांग्रेस कार्यालय पर हमले के विरोध में इंदौर कांग्रेस कमिटी ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया, इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए अमित शाह को स्वर्ग प्राप्त होने की कामना की , वही पुलिस अफसरों को पटवारी ने कड़ी चेतावनी भी दे डाली।
संविधान निर्माताडॉ भीमराव अंबेडकर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस सड़क पर है , वही इंदौर में कांग्रेस कार्यालय पर बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा तोड़फोड़ की घटना से आक्रोश भी है, इन्ही मुद्दों को लेकर इंदौर में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए इंदौर पुलिस कमीश्नर कार्यालय का घेराव कर दिया। इस मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए आंबेडकर फैशन नहीं , आंबेडकर इस देश का ताज बन गया। हम प्रार्थना करते है कि अमित शाह स्वर्ग को प्राप्त हो।
इस दौरान जीतू पटवारी ने गाँधी भवन पर हुए हमले को लेकर पुलिस अफसरों को खरी खोटी सुनाते हुए अपना फर्ज याद दिलाया , साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर अगर नामजद FIR दर्ज नहीं की गई तो क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होगी।
इस प्रदर्शन में जीतू पटवारी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे , पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव सत्यनारायण पटेल सहित कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह और बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला।
कुल मिलाकर अमित शाह के बयान को लेकर इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस आक्रामक नजर आ रही है.