MP: जानापाव में हुई चूक, मंच पर उषा ठाकुर की विधायकी भूले CM साहब
प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव परशुराम जयंती के अवसर पर महू स्थित जानापाव कुटी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर नमन किया. वहीं जब सीएम डॉ. मोहन यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो वे ये भूल गए की उषा ठाकुर वर्तमान में महू से विधायक हैं, बस फिर क्या था सीएम साहब की बात सुनते ही मंच पर जमकर ठहाने लगने लगे.
महू के पास जानापाव में भगवान परशुराम की जन्म स्थली है, जहां प्रतिवर्ष परशुराम जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. अबकी बार भी यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक उषा ठाकुर, रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला समेत तमाम नेता शामिल हुए.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने यहां जैसे ही जनसभा को संबोधित करने के लिए माइक संभाला वैसे ही वे एक बड़ी चूक कर गए, जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ये भूल गए की उषा ठाकुर वर्तमान में महू से विधायक हैं. वहीं इसके बाद मंच पर जमकर ठहाके लगने लगे. वहीं इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने भूल सुधारते हुए उषा ठाकुर से माफी मांगी और महू के विकास के लिए हर संभव मदद देने की बात कही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव परशुराम जयंती के अवसर पर महू स्थित जानापाव कुटी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर नमन किया.