एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: राज कुशवाह के लिए सोनम बनी बेवफा बीवी, ये है पति के मर्डर के पीछे की कहानी

इंदौर की नवविवाहिता सोनम रघुवंशी अब देशभर की सुर्खियों में हैं. शादी के महज 1 महीने भीतर मेघालय में पति की हत्या के आरोप में घिरी सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में अब जो खुलासे हो रहे हैं, उससे पूरा मामला और भी रोचक होता जा रहा है. खासकर, सोनम के प्रेमी राज कुशवाह के सामने आने के बाद तो यह कहानी और भी चर्चित हो गई है.

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जिन 4 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनमें राज कुशवाह भी शामिल है। राज सोनम के पिता की दुकान पर काम करता था। डेढ़ साल पहले तक वह सोनम के घर के पास ही रहता था। हत्या के आरोप सोनम पर भी लग रहे हैं। हालांकि, सोनम ने खुद को पीड़िता बताते हुए उसका अपहरण होना बताया है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि राज, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हिरासत में लिया है। चारों आरोपी इंदौर के नंदबाग इलाके में ही रह रहे थे। इंदौर में हिरासत में लिए गए संदिग्धों से मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है। हमसे आरोपियों को पकड़ने के लिए मदद मांगी थी, हमने उन्हें पूरा सहयोग किया है। उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से रिकवर किया है। मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी। जो भी बरामदगी होगी उसे एविडेंस के रूप में लिया जाएगा। दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी तब खुलासा होगा कि वह हत्याकांड में शामिल थी या नहीं।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी की एक छोटी सी प्लाईवुड फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में एक युवक राज कुशवाह काम करता था. वह उम्र में सोनम से करीब पांच साल छोटा है, लेकिन फैक्ट्री में सोनम का कई बार आना-जाना लगा रहता था. अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों को निभाने के बहाने वह ऑफिस आती थी. इसी दौरान राज कुशवाह और सोनम की नजदीकियां बढ़ीं. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी कई बार दोनों को बात करते देखा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना आगे बढ़ जाएगा कि सोनम शादी के बाद अपने पति की जिंदगी से ही खिलवाड़ कर देगी. पुलिस ने राज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस राज कुशवाहऔर फैक्ट्री से उसके सारे रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं.

सोनम और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी बेहद धूमधाम से की गई थी और दोनों परिवारों ने इसे पूरी सहमति से सम्पन्न कराया था. शादी के 9 दिन बाद, यानी 20 मई को कपल हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. 22 मई को वे दोनों किराए के स्कूटर पर मेघालय के मावलाखियात क्षेत्र में ट्रेकिंग के लिए पहुंचे. 24 मई को स्कूटर शिलॉंग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला. पुलिस को शक तब गहराया जब 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया. तभी से सोनम लापता थी जो गाजीपुर में मिली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button