एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: राजा रघुवंशी ने किया था ‘वादा’, मुंह काला करने वाली बात पर सोनम ने कर दिया इंकार, Video

एक ऐसा वीडियो जो लोगों को पहले हंसाता है, फिर चौंकाता है और अंत में बेचैन कर देता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सोनम और राजा रघुवंशी की शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में राजा रघुवंशी और सोनम की केमेस्‍ट्री देखते बनती है। वीडियो में राजा और सोनम एक-दूसरे को वचन देते हुए नजर आते हैं। हर वचन में प्यार की झलक और रिश्ते की मिठास झलकती है। लेकिन इसी वीडियो की कहानी जब असल जिंदगी से टकराती है, तो नतीजा चौंका देने वाला होता है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर राजा और सोनम की सगाई से लेकर शादी तक के कई वीडियो वायरल हो रहे है , एक ऐसा ही वीडियो सामने आया जिसमे राजा, मुस्कुराते हुए सोनम से कहता है “मैं वचन देता हूं कि हर सुबह तुम्हें चाय बनाकर पिलाऊंगा। चाहे मुझे चाय बनानी न भी आती हो, लेकिन तुम्हारे लिए सीख जाऊंगा।  इतना ही नहीं, वह आगे यह भी वादा करता है कि वह हर महीने सोनम को शॉपिंग पर ले जाएगा और साल में एक बार विदेश यात्रा पर भी।

जब सोनम की बारी आती है, तो उससे मजाक में कहा जाता है तुम वचन दो कि राजा चाहे दोस्तों के साथ कहीं भी जाए, पार्टी करे या देर रात लौटे, कहीं मुंह काला करे, तुम कभी सवाल नहीं पूछोगी। इस पर सोनम खिलखिलाते हुए जवाब देती है मैं न पार्टी करने दूंगी, न मुंह काला करने दूंगी, और पूछूंगी जरूर कि कहां थे और किसके साथ थे।

वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री इतनी दिलचस्प लगती है कि लोग उन्हें कपल गोल्स कह रहे थे। हंसी, तालियां और प्यार ये सब कुछ उस पल में कैद था। लेकिन यह वीडियो एक कड़वी सच्चाई को छिपाए हुए था। शादी के कुछ ही दिनों बाद, वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या सुनियोजित थी। पुलिस को शक है कि इसके पीछे कोई गहरी निजी वजह या तीसरा व्यक्ति भी हो सकता है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button