Indore: इंदौर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग, ताई सुमित्रा महाजन ने लिखी चिट्ठी

इंदौर से मुंबई के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। महाजन ने या तो वंदे भारत शुरू करने या फिर दुरंतो को प्रतिदिन चलाने की सिफारिश की है।
इंदौर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग फिर तेज होती नजर आ रही है. दोनों शहरों के बीच सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग पिछले डेढ़ साल से चल रही है. इंदौर से आठ बार की सांसद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखकर इंदौर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है.
ताई ने लेटर में लिखा कि दोनों शहरों के बीच फिलहाल दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें दुरंतो और अवंतिका एक्सप्रेस शामिल हैं, लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दोनों शहरों के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए, यहां वंदे भारत ट्रेन का संचालन सबसे अच्छा रहेगा. जिससे अब इंदौर और मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन की मांग तेज होती जा रही है.
दरअसल, इंदौर से मुंबई के बीच यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सुमित्रा महाजन ने अपने पत्र में लिखा कि मैं अनुरोध करना चाहती हूं की इंदौर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन की सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाए। ताई के पत्र के बाद इंदौर और मुंबई के बीच नई ट्रैन की उम्मीद जग उठी है।