एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Exit Poll पर नरोत्तम मिश्रा बोले- देश ने अवसरवादियों को नकार दिया

एक्जिट पोल के नतीजो पर पूर्व गृह मंत्री व बीजेपी न्यू जोइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, देश ने एक बार फिर अवसरवादियों को नकार दिया है। यह तय है कि अंतिम परिणाम में भाजपा गठबंधन चार सौ अधिक सीटो पर जीत दर्ज करेगी और मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा की, एक्जिट पोल के नतीजो ने बता दिया है कि, देश ने अवसरवादियों को नकार कर फिर प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करके राष्ट्रभक्त सरकार के लिए वोट दिया है। भाजपा गठबंधन तो 400 सीटें जीतेगी ही मध्य्प्रदेश में भी BJP सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।