Indore: पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और MLA रमेश मेंदोला की मुलाकात, हुई ये सियासी बात

इंदौर में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने जोशीला स्वागत किया। वही नरोत्तम मिश्रा के साथ बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला मौजूद रहे। इस दौरान दादा दयालु और नरोत्तम का याराना भी चर्चा का विषय रहा
बीजेपी के दिग्गज नेताओ और मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और इंदौर 2 नंबर से विधायक रमेश मेंदोला की जोड़ी अपने समर्थकों के बुलावे पर इंदौर के एक होटल पहुंची , मौका था होटल के इनोग्रेशन का। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने नरोत्तम और दादा दयालु का जोरदार स्वागत किया।
दरअसल, नरोत्तम मिश्रा इंदौर के रिंग रोड स्थित होटल कमारी का उद्घाटन करने पहुंचे थे , जहाँ विधायक रमेश मेंदोला के साथ उन्होंने फीता काटकर होटल का शुभारम्भ किया और बधाई प्रेषित की। वही कार्यकर्ताओं ने दादा दयालु और नरोत्तम मिश्रा का फूल मालाओ और साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान नरोत्तम और दादा दयालु के बीच काफी देर तक सियासी चर्चाएं भी हुई , हालाँकि नरोत्तम के दौरे की मीडिया को भनक नहीं थी।