MP: महू में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बाबा साहब की स्थली पर किया नमन

मध्यप्रदेश में 38 हजार आंगनवाड़ी बनना है लेकिन 5 साल में सिर्फ 1400 ही आंगनवाड़ी बनी। जिसे लेकर केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि, मैं इसकी जानकारी लुंगी। एमपी सरकार अच्छे ढंग से काम कर रही है। सरकार सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र बना रही है।
मध्यप्रदेश में लगभग डेढ़ दशकों से महिलाएं और बच्चे सरकार की प्राथमिकता में रहे हैं, हालांकि अभी भी 97,000 आंगनवाड़ियों में से 40% के पास या तो खुद का भवन नहीं है या वे जर्जर भवन में चल रही हैं। नए भवनों का निर्माण जारी है। सरकार ने एमपी में 38 हजार आंगनवाड़ी बनाने का लक्ष्य रखा है लेकन पिछले 5 साल में सिर्फ 1,399 नए भवन ही बन सके हैं। जिसे लेकर केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वे इसकी जाँच करवाएंगी , प्रदेश सरकार आंगनवाड़ी को लेकर अच्छे काम कर रही है। पीएम मोदी बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।
दरअसल, केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी इंदौर के महू पहुंची थी जहाँ उन्होंने बाबा साहब को नमन किया, इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर भी मौजूद रही , इस दौरान केन्दीय महिला बाल विकास मंत्री ने कहा, महिलाओं और बच्चों को आगे बढ़ाना महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी है, हमारा भारत कुपोषण मुक्त हो ये भारत का लक्ष्य है, माता और बच्चियां एनीमिया मुक्त हो , तभी विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में कामयाब होंगे।
आपको बता दे कि प्रदेश में कुल 97,329 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। वहीं कुल 34,143 ऐसी आंगनवाड़ियां हैं जिनके पास खुद के भवन नहीं हैं। ये किराए के भवनों में चल रही हैं। इन पर 6 करोड़ रुपए सालाना किराए में जा रहे हैं।