एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP News: रघुराज सिंह धाकड़ ने थामा कांग्रेस का दामन, कमलनाथ की मौजूदगी में ली कांग्रेस की सदस्यता

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही ग्वालियर और सिंधिया राजघराने की अदावत कई नए नवेले रंग दिखा रही है, क्योंकि यहा पर लगातार दलबदल का दौर जारी है, एक दिन बीतता नहीं कांग्रेस का एक नेता भाजपा का दामन थाम लेता है, तो अगले दिन भाजपा का कोई नेता कांग्रेस के पाले में चला जाता है, वहीं अबकी बार कोलारस के कद्दावर नेता रघुराज सिंह धाकड़ ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

गुना-शिवपुरी लोकसभा में कोलारस के कद्दावर नेता, शिवपुरी जिला किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व जनपद सदस्य रघुराज सिंह धाकड़ ने कमलनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के साथ जब रघुराज सिंह का काफिला भोपाल पहुंचा, तो लगभग 350 गाड़ियों के काफिले ने हरेक को चौंकने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ रन्नौद के कद्दावर समाजवादी नेता जयपाल सिंह भी मौजूद थे, जहां उन्होंने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं इस मौके पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि कई बीजेपी में गए नेता हमारे संपर्क में हैं, हालांकि इस मौके पर उन्होंने साफ किया कि पद के लालच में भाजपा में गए लोगों को वापस नहीं लिया जाएगा।

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रघुराज सिंह ने कमलनाथ की जमकर तारीफ कि और उनके कार्यकाल में किसानों का कर्ज माफ होने की बात कही, इसके साथ ही रघुराज सिंह धाकड़ ने जयवर्धन सिंह की तारीफ करते हुए, खुद को कांग्रेस का पुराना सिपाही बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button