Indore निगम परिषद की बैठक में ताई की पाठशाला, पार्षदों को दिए जनसेवा के टिप्स
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम की ओर से नए परिषद हॉल का निर्माण किया गया है, जहां निगम के इस नए परिषद हॉल में पहली बार हुई निगम परिषद की बैठक बेहद खास रही, क्योंकी इस बैठक की शुरूआत ताई यानि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पाठशाला के साथ हुई, जहां ताई ने पार्षदों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए मन की बात बताई.
नए परिषद हॉल में निगम की पहली बैठक हंगामेदार रही, जहां हॉल के नामकरण समेत अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष की ओर से जमकर हंगामा किया गया. वहीं बैठक शुरू होने से पहले ताई यानि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने परिषद को संबोधित किया, जिसमें ताई ने पार्षदों के साथ अपना लंबा अनुभव साझा किया, साथ ही ताई ने पार्षदों को खास टिप्स भी दिए.
ताई सुमित्रा महाजन ने परिषद बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे आप सब से बहुत सम्मान मिला है, चाहे पक्ष हो या विपक्ष. लोकसभा में भी बहुत सम्मान मिला, पूरे हिंदुस्तान से बहुत सम्मान मिला. मेरे सम्मान में कोई ठेस नहीं पहुंचा सकता है, किसी की हिम्मत नहीं, और हिम्मत से भी ज्यादा सभी का इतना प्रेम है.
इस दौरान बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, एमआईसी मेंबर अश्विनी शुक्ल, मनीश शर्मा, जीतू यादव, प्रिया डांगी, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक बबलू शर्मा समेत तमाम पार्षद और निगम अधिकारी मौजूद रहे.