MP: विधानसभा में गूंजा विक्टोरिया हॉस्पिटल का मामला, कांग्रेस ने पूछा सवाल

विक्टोरिया हॉस्पिटल में फर्जी नियुक्ति के मामले में विधानसभा के अंदर जमकर हंगामा हुआ, विधायक लखन घनघोरिया के ध्यानाकर्षण पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया।
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से जबलपुर स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल में पदस्थ एक अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता को फर्जी करार देते हुए गंभीर मामला सदन में उठाया। इस विषय पर शिक्षा मंत्री द्वारा भी फर्जी डिग्री की पुष्टि किए जाने के बाद भी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ला ने इसे नकारते हुए जांच रिपोर्ट का हवाला दिया, सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया और जमकर नारेबाजी की है।
विधायक लखन घनघोरिया ने कहा की, स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी की फर्जी डिग्री पर उन्हें नियुक्त किया गया है और सरकार द्वारा वहीं के ज्वाइंट डायरेक्टर से इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच वहीं के अधिकारी से ना करा कर भोपाल से किसी अधिकारी से कराई जाए।
वहीं अजय सिंह राहुल भैया ने मामले में कुछ न कुछ दाल में काला है इसलिए वही के अधिकारी से जाँच कराइ जा रही है।
वही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, उपमुख्यमंत्री खुद अपने ही बयानों से पलट जाते हैं. उन्होंने कहा कि, सरकार पहले किसी मामले को फर्जी बताकर खारिज करार देती है, और बाद में उपमुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि मामले की जांच चल रही है।
कुल मिलाकर विपक्ष लखन घनघोरिया के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से विधानसभा का माहौल काफी गर्म हो गया।