विश्व हिंदू परिषद की समरसता पदयात्रा का समापन, संदेश दिया- सभी हिंदू एक है

विश्व हिंदू परिषद ने इंदौर में समरसता यात्रा आयोजित की है। इस दौरान हिंदुओं को एकजुट रहने का संदेश देते हुए विश्व हिंदू परिषद का यह पदयात्रा का अनूठा आयोजन 5 दिनों के बाद समापन हुआ।
सभी हिंदू एक है का संदेश लेकर विश्व हिंदू परिषद में पांच आदिवासी राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। विश्व हिंदू परिषद ने इंदौर नगर में समरसता पदयात्रा निकाली। सामाजिक समरसता अभियान के प्रांत प्रमुख मुकेश चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई यह पदयात्रा इंदौर की 27 सेवा बस्तियों में निकली।
पदयात्रा में 19 पूज्य संत शामिल हुए जिन्होंने 85 परिवारों में विश्राम और अल्पाहार किया। यात्रा मार्ग में आने वाले भगवान वाल्मीकि जी, वीर गोगा देव जी ,संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिरों की पूजा अर्चना के साथ अंबेडकर के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया यह यात्रा अनुसूचित जाति के 3000 से अधिक परिवारों में जीवंत संपर्क बनाने और हिंदू एकता का संदेश देने में सफल रही ।
इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान धर्मांतरण और इससे समाज को होने वाले खतरे के बारे में भी जनता को जागरूक किया।