MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए भावुक, अग्निकांड की घटना से आहत
गुना के पनहेटी गांव में हिंसा और अग्निकांड की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे, इस दौरान सिंधिया भावुक हो गए और कहा कि पहली बार हमारे क्षेत्र में इस तरह की घटना घटने से मैं आहत हूँ। जमीन, जायदाद हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण, लेकिन जान से ज्यादा कीमती नहीं होनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को जिले के फतेहगढ़ इलाके के पनहेटी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने भिलाला और बंजारा समुदाय के व्यक्तियों से मुलाकात की। हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते हुए सिंधिया ने कठिन घड़ी में दोनों पक्षों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, कहा कि, जमीन, जायदाद हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन जान से ज्यादा कीमती नहीं होनी चाहिए।
दरअसल 1 नवंबर को जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पनहेटी शासकीय वन भूमि के कब्जे को लेकर भिलाला और बंजारा समुदाय के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। भिलाला समाज के गल सिंह भिलाला की इंदौर में इलाज के दौरान 25 नवंबर को मौत हो गई थी। गल सिंह की मौत की खबर पनहेटी गांव में लगने पर 26 नवंबर को गांव में विवाद हो गया। भील समाज के लोगों ने बंजारों के घरों पर हमला कर दिया। उनके दस घरों में आग लगा दी थी। इसके अलावा उनके दो ट्रैक्टर जला दिए। उनके घरों और खलियानों में रखी मक्का में भी आग लगा दी गई। आगजनी में घर में रखा पूरा सामान जल गया। इस घटना पर सिंधिया भावुक हो गए और कहा कि पहली बार क्षेत्र में ऐसी घटना से मैं आहत हूँ , न्याय दिलवाना सरकार की जिम्मेदारी है। शांति और अमन चैन कायम रहे।
अभी भी गांव में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जिला प्रशासन को निष्पक्ष जाँच कर पीड़तों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।