एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: आखिर कब होगा जीतू पटवारी की टीम का एलान!, आलाकमान ने फिर लौटाए नाम

कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद से जीतू पटवारी एक नई व ऊर्जावान टीम लेकर काम करना चाह रहे है, लेकिन लगातार बड़े नेताओं ने उनकी राह में कांटे बिछाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। एक बार फिर टीम पटवारी के नाम फाइनल होते होते रह गए और बड़े नेताओं की अड़ंगेबाजी के चलते दिल्ली आलाकमान ने पटवारी की सूची को लौटा दिया है।

जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत हुए 6 माह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन आज तक वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं कर पाए हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्होंने टीम बनाने की कोशिश ना कि हो। एक दो नियुक्तियां भी जीतू पटवारी ने की  लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पाएं। सूत्रों की मानें तो पार्टी के पुराने नेता पटवारी के हर फॉर्म्युले में दखलंदाजी कर रहे हैं लिहाजा अब तक नाम फाइनल हो पाए हैं । आपको बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष पटवारी ने कुछ महीने पहले अपनी कार्यकारिणी के लिए नामों की एक सूची दिल्ली हाई कमान को भेजी थी लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार वो सूची दिल्ली में ही उलझ गई और सबकी सहमति लेकर नए नाम की सूची भेजने की बात कही गई।  इस घटनाक्रम के बाद से जीतू पटवारी के समर्थकों में सन्नाटा छाया हुआ है।अब एक बार फिर यही अड़ंगेबाजी के चलते पार्टी सूत्रों कहना है कि बीते जून माह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जो सूची केंद्रीय आलाकमान को भेजी थी उसे इसलिए वापस कर दिया गया क्योंकि प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की सहमति उन नाम पर नहीं थी।

चर्चा यह भी है कि पीसीसी अध्यक्ष पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बिना चर्चा किए अपने हिसाब से नाम भेज दिए थे। यह बात जैसे ही प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पता चली तो सबने केंद्रीय आलाकमान के सामने नाराजगी जताई। इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए आलाकमान ने पटवारी द्वारा भेजी गई सूची बैरंग वापस कर दी है। देखना लाज़मी होगा कि कब तक टीम पटवारी के नामों का एलान हो पाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button