Uncategorized

Kylie Jenner को मिल गया नया प्यार, वायरल हुआ KISS वीडियो

दुनियाभर में मशहूर मॉडल काइली जेनर ने हॉलीवुड एक्टर टिमथी हैल शालामे के साथ अपने रिश्ते पर आखिरकार मुहर लगा दी है, दोनों के रिलेशनशिप को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन कपल ने खुल्लम खुल्ला एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है. काइली और टिमथी हैल शालामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो हा रहा है, जिसमें दोनों एक-दूजे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, काइली और टिमथी हैल शालामे पॉपुलर सिंगर बेयोंसे के लॉस एंजिल्स में आयोजित एक कॉन्सर्ट में शरीक हुए थे. इस इवेंट में कई नामी हस्तियां शामिल हुई थीं. म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान काइली और टिमथी हैल शालामे ने जमकर लिप लॉक किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच काइली और टिमथी हैल शालामे पहली बार बेयोंसे के म्यूजिक इवेंट में नजर आए थे और दोनों ने एक-दूजे को किस करते हुए अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है.

एक्टर टिमथी हैल शालामे और काइली जेनर के किस करने की तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली और टिमथी हैल शालामे पिछले कुछ महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों साथ कभी स्पॉट नहीं हुए. ये पहली बार है जब दोनों साथ में दिखे हैं. साल 2023 के अप्रैल में दोनों की डेटिंग की खबरें पहली बार सामने आई थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button