Uncategorized
		
	
	
Lok Sabha Election: MP में मतदान संपन्न, चौथे चरण में कितनी हुई वोटिंग, जानिए

लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच मध्यप्रदेश में चौथे और अंतिम चरण के अंतर्गत इंदौर समेत 7 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है, जहां मतदान संपन्न होने के बाद अब मतदान के आंकड़े सामने आ चुके हैं। देखिए ये खास रिपोर्ट।
सूरज की पहली किरण के साथ सुबह लगभग 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला। शाम 6 बजे तक हुए मतदान के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कुल 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां खरगोन में 75.79, देवास में 74.86, उज्जैन में 73.03, मंदसौर में 74.50, रतलाम में 72.86, धार में 71.50, इंदौर में 60.53, खंडवा में 70.72 मतदान हुआ।
मतदान समाप्ति के बाद शाम 7:20 बजे तक इंदौर में 60.75% मतदान दर्ज किया गया है, जो पिछली बार लोकसभा चुनाव 2019 से करीब 9% कम है पिछले चुनाव में 69.3 प्रतिशत मतदान हुआ था।
 
				 
					



