Indore Lok Sabha से BJP के शंकर लालवानी लगभग 12 लाख वोट से जीते

BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी शुरूआती राउंड से ही आगे चलते दिखाई दिए, जहां लगातार लालवानी की बढ़त बढ़ती चली गई। वहीं अब लालवानी लगभग 12 लाख वोटों से जीत हासिल की है। वहीं इस बढ़त को लेकर लालवानी ने जनता का आभार जताया है।
BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा की, यह जीत प्रधानमंत्री की नीति की जीत है। यह जीत हमारे भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की उसकी जीत है। यह जीत, इंदौर के जनता की जीत है, यह जीत मोदी जी को समर्पित है। पिछली बार भी इतने ही वोट पड़े थे, जितने वोट अबकी बार पड़े हैं। परंतु यदि हम देखें तो पिछली बार भारतीय जनता पार्टी को जीतने वोट मिले थे, उससे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को वोट मिले हैं। ये दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति में जनता का विश्वास है। मोदी जी की रीति नीति में जनता का विश्वास है। इंदौर में जनता ने मन बना लिया था कि, हम मोदी जी के साथ हैं, और मोदी जी को बड़ी जीत देंगे।
देशभर के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मतगणना जारी है, जहां इंदौर से BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 8 लाख से ज्यादा मतों की बढ़त बना ली है। वहीं अबकी बार इंदौर से BJP ने खास रिकॉर्ड बनाया है, जहां BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी को अब तक लगभग 8 लाख वोटों की लीड मिल चुकी है।
देशभर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई, जहां सुबह ठीक 6 बजे कलेक्टर आशीष सिंह और प्रत्याशी वह उनके प्रतिनिधियों के मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया।



