एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

IDA संचालक मंडल की बैठक संपन्न, महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब विकास के ट्रैक पर रफ्तार भरने के लिए तैयार है, जहां इंदौर के विकास को रफ्तार देने के लिए IDA यानी इंदौर विकास प्राधिकरण भी तैयार नजर आ रहा है। IDA की ओर से संचालक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई, जिसमें आगामी प्रोजेक्ट को गति देने और नए प्रोजेक्ट को शुरू करने पर मंथन किया गया।

इंदौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, IDA के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार उपस्थित थे। संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी के वित्तीय वर्ष 2023-24 का पुनरीक्षित बजट एव वित्तीय वर्ष 2024 25 के बजट अनुमान को स्वीकृति प्रदान की गई। संचालक मण्डल द्वारा टीपीएस-08, भाग्या, शक्करखेड़ी एवं केलोढाला, इंदौर में मास्टर प्लान रोड का निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है। इस प्रकार कुल राशि रूपये 161.63 करोड़ की निविदाएं स्वीकृत की गई।

एक अन्य निर्णय में स्कीम नंबर 139-169 ए इंदौर में आईएसबीटी एम.आर.-10 पर बाहरी विद्युतीकरण एचवीएसी और फाउंटेन, आईएसबीटी एमआर 10 पर ग्लास फेशेड कार्य, एसीपी कार्य. एमएस संरचनात्मक कार्य और विविध अन्य सिविल और सौंदर्गीकरण के लिए निविदा स्वीकृत की गई। इस प्रकार एम.आर. 10 स्थित आईएसबीटी में विद्युत एव सिविल कार्यों को मिलाकर कुल राशि रूपये 8.85 करोड की निविदा स्वीकृत की की गई।

कुलमिलाकर, देखा जाए तो  संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 172 में 17.000 हेक्टर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के सम्बंध में यह निर्णय लिया गया कि उक्त निर्माण पी.पी.पी. मॉडल पर करवाये जाने हेतु, शासन अनुमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस हेतु कन्सलटेन्ट से प्राप्त तीन विकल्पों पर विचार करने हेतु माननीय प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के समक्ष प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button