MP में सियासत का सिलसिला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की प्रेस वार्ता

लोकसभा चुनाव के बाद एमपी में सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां मप्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. गोविंद सिंह ने सरकार पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
राजधानी भोपाल में पीपीसी में मिडिया से चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने बताया की, भिंड में उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा है कि, वो चुनावो में कोंग्रेस का पोलिंग एजेंट क्यों बना, डॉ गोविंद सिंह ने भिंड की लहार विधानसभा से वर्तमान बीजेपी विधायक पर कोंग्रेस कार्यकर्ताओ को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का खुला आरोप लगाया है.
गोविंद सिंह ने कहा की, इन मामलों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही हैं. पुलिस कार्यकर्ताओ को झूठे केसों में गिरफ्तार करके प्रताड़ित करती है, फिर जेल भेज रही है. जमानत पर आने के बाद फिर झूठे केस कर रही है.
गोविंद सिंह ने कहा की, यह अत्याचार, दमन प्रजातंत्र को समाप्त करने की कोशिश है, इसको लेकर कांग्रेस जल्द ही जन आंदोलन करेगी.