एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: इंदौर बना स्वच्छता का गुरु, मिला सुपर स्वच्छता लीग अवार्ड

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर 8वीं बार देश में सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। दिल्ली में घोषित हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के नतीजों में इंदौर ने एक बार फिर देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार आठवीं बार है, जब इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को सम्मानित किया। 

इंदौर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्वच्छता इंदौर के संस्कारों में शामिल है। स्वाद और स्वच्छता की राजधानी ने लगातार सात बार स्वच्छता में नंबर वन रही और आठवीं बार स्वच्छता लीग में सुपर से ऊपर का खिताब पाया है। इस बार इंदौर को “सुपर लीग” में भी शामिल किया गया है, जिसमें देश के उन 23 शहरों को जगह दी गई है जो अब तक के सर्वे में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रह चुके हैं।सम्मान समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त भी मौजूद थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव इजराइल से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ।

देशभर के शहरों के लिए स्वच्छता का मॉडल बन चुका इंदौर नंबर 1 की प्रतियोगिता से बहुत आगे निकल चुका है। अब इंदौर मार्गदर्शक की भूमिका में है और अन्य शहरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगा। देशभर में स्वच्छता का माडल बन चुके इंदौर सहित सुपर लीग में शामिल शहरों के लिए अगले वर्ष से प्रतियोगिता में चुनौतियां बढ़ना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब इन शहरों को अब न सिर्फ अपने आपको साफ-स्वच्छ बनाए रखना है बल्कि किसी एक अन्य शहर को भी स्वच्छता में आगे लाना होगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण में वर्ष 2017 से इंदौर पहले नंबर पर आ रहा है। इंदौर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि दूसरे शहर जब कुछ करने का सोचते हैं, तब तक इंदौर वह काम कर चुका होता है। यह बात स्वच्छता को लेकर भी सही साबित हुई है। इंदौर के जनभागीदारी मॉडल की देशभर में तारीफ होती है। नवाचारों की सीरीज, आपसी समन्वय और कुछ नया करने का जज्बा हमें दूसरे शहरों से आगे रखता है। आज जब दूसरे शहर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए जिद्दोजहद में लगे हैं। इंदौर लगातार सात वर्ष अव्वल रहकर खास पायदान पर पहुंच चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button