Indore में कैलाश विजयवर्गीय का एक्शन, विभागीय बैठक में विकास प्लान तैयार
इंदौर में नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में इंदौर नगर निगम के विभिन्न विभागो की सिटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मंत्री विजयवर्गीय द्वारा इंदौर के नगरीय निकाय के विभिन्न विभागो की जिनमें राजस्व विभाग, भवन अनुज्ञा के तहत टीडीआर नियमो में टीडीआर का उपयोग करने एवं ग्राउण्ड कवरेज बढाने के संबंध में निगम के प्रस्ताव पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इंदौर बायपास के दोनो ओर फोरलेन सर्विस रोड का निर्माण करने पर चर्चा की गई, ताकि बायपास पर बढते यातायात दबाव को कम किया जा सके। इसके साथ ही भवन अनुज्ञा के विपरित भवनो के निर्माण हेतु कम्पाउंडिंग नियम के संबंध मे 10 से 30 प्रतिशत तक सीमा में कम्पाउडिंग किये जाने के संबंध में की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये।