Indore से अयोध्या पहुंचे कार्तिक जोशी, दौड़ लगाकर पूरी की दूरी
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का शिलान्यास होना है, जहां इससे पहले अलग-अलग तरीकों से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं इंदौर से अयोध्या तक एक ऐसे एथलीट दौड़ लगाकर पहुंच रहे हैं, जिन्होंने 14 दिन में 1008 किलोमीटर की दूरी तय की है।
कार्तिक जोशी ने बताया की, इंदौर से अयोध्या की 14 दिन की दौड़ में एमपी, यूपी दोनों राज्यों एवं देश भर के कई जिलों, शहरो, नगर, गावों के सभी राम भक्तों के मिले अभूतपूर्व स्नेह आशीर्वाद से इंदौर से अयोध्या 14 दिन में प्रति दिन 72 किलोमीटर दौड़ 1008 किलोमीटर की एक दौड़ प्रभु श्री राम के नाम निर्विघ्न सम्पन्न हुई। 14 दिन की दौड़ 18 अक्टूबर शाम 5 बजे पुर्ण हुईं। और ( रामलला ) के दर्शन के साथ उन्हें चढ़े हुए भोग और राम नाम लिखा, आर्शीवाद स्वरूप गमछा प्राप्त कर जीवन धन्य हो गया।
कार्तिक बताते हैं की, कड़ाके की ठंड, कोहरा, बारिश ऊंचे नीचे मिलो लंबे रास्ते, ब्रिज, फ्लाईओवर, कहीं कहीं अस्त व्यस्त ट्रैफिक से गुजरते हमारे काफिले ने कई तरह की विपरित परिस्थितियों का सामना कर राम जी की कृपा से इस लंबे सफर को कब तय कर लिया पता नहीं चला। कार्तिक की सफलता में पिता ओम जोशी, भाई हिमांशू जोशी, अरुण चौधरी, रोशन पाटीदार। घनश्याम पाटीदार, डॉ. मनीष राय समेत 11लोगों का सहयोग रहा।