MP: मटका कुल्फी देख CM मोहन यादव ने रोका काफिला, अफसरों और नेताओं को खिलाई आइसक्रीम

इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव का जुदा अंदाज एकबार फिर देखने को मिला। गर्मी के मौसम में कुल्फी की ठंडक देख सीएम मोहन यादव ने अपना काफिला रोक दिया और फिर मंत्री विधायक, कलेक्टर एसपी सबको अपनी तरफ से कुल्फी खिलाई।
इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है। इंदौर में पारा 40 डिग्री से ऊपर है। ऐसे में अगर कुल्फी या फिर लस्सी मिल जाए तो क्या बात है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जब गुजर रहे थे तो एरोड्रम रोड पर प्रतिष्ठान कृष्णायन दुध डेयरी पर मटका कुल्फी देख खुद को रोक नहीं सके और अपना काफिला रुकवा दिया।
सीएम मोहन यादव ने मंत्री तुलसी सिलावट ,विधायक गोलू शुक्ला , नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा , कलेक्टर आशीष सिंह सहित सभी अफसरों और बीजेपी कार्यकर्ताओं नेताओं को कुल्फी खिलाई, और खुद पैसे भी दिए।
सीएम मोहन यादव का ये अलहदा अंदाज लोगों के मोबाइल में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।