MP news: स्वच्छता के बाद अब वायु सर्वेक्षण में इंदौर बना नंबर 1, भोपाल में मिला सम्मान
मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर ने स्वच्छता में अव्वल रहने के साथ-साथ अब स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी पहला स्थान अर्जित किया है. इस सर्वे में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश का मशहूर शहर आगरा रहा जबकि भोपाल को पांचवे स्थान से संतुष्ट करना पड़ा, पहली बार अवार्ड समारोह दिल्ली से बाहर राजधानी भोपाल के कुछ अब उठा करें इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. इससे पहले यह कार्यक्रम दिल्ली में होता आया है.
कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव खास तौर पर मौजूद थे. स्वच्छ वायु सर्वेक्ष्ण में इंदौर शहर का नाम अव्वल आने से एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ गया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में 187 अंकों के साथ इंदौर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में पहला स्थान हासिल हुआ,जिसके बाद पुरुस्कार स्वरूप डेढ़ करोड़ रुपए की राशी इंदौर शहर को दी गई..
बता दें कि, दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम और भोपाल ने 5वां स्थान, जबकि जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है. तीन से 10 लाख तक शहरों की श्रेणी में सागर को देश में 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास को 6वां स्थान मिला है.