MP news: ‘मिशन 2023’ की तैयारी में जुटी कांग्रेस, अमन बजाज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
MP में इन दिनों विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है. इस बीच अब कांग्रेस ने सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा पांच के दिग्गज नेता अमन बजाज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने अमन बजाज को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है, जहां अब अमन को मिली इस नई जिम्मेदारी को बाद सियासत के गढ़ इंदौर में कांग्रेस और मजबूती होती दिखाई देगी.
अपने मिलनसार व्यवहार और कमर्ठ अंदाज के लिए सियासत में अलग पहचान रखने वाले कांग्रेस नेता अमन बजाज को कांग्रेस ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है, जहां इस नई जिम्मेदारी के मिलते ही अब कांग्रेस इंदौर में और मजबूत दिखाई देगी, जिसके पीछे की अहम वजह अमन बजाज की युवाओं के बीच लोकप्रियता और विधानसभा पांच में गहरी पकड़ का होना है. वहीं अमन बजाज को नई जिम्मेदारी मिलते ही अब उन्हें बधाईयां मिलने का दौर भी शुरू हो गया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है. इस बीच अब कांग्रेस ने सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा पांच के दिग्गज नेता अमन बजाज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने अमन बजाज को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है, जहां अब अमन को मिली इस नई जिम्मेदारी को बाद सियासत के गढ़ इंदौर में कांग्रेस और मजबूती होती दिखाई देगी.