MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किए नागचंद्रेश्वर के दर्शन, क्रिकेटर उमेश यादव ने लिया आशीर्वाद

नागपंचमी के मौके पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की , इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अगले साल से मंदिर में भव्य दर्शन व्यवस्था की जाएगी।
मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नागपंचमी पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया। यह मंदिर साल में केवल एक दिन, नागपंचमी पर ही खुलता है। विजयवर्गीय रात 2 बजे मंदिर पहुंचे और भगवान नागचंद्रेश्वर के साथ ही सिद्धेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मैं हर साल नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन आता हूं। इस बार प्रशासन ने व्यवस्था को बहुत अच्छा बनाया है, लेकिन भविष्य में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और बेहतर योजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन की तैयारियों की सराहना करते हुए भक्तों की भीड़ को देखते हुए और सुगम व्यवस्था की बात कही।
नागचंद्रेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित है, जहां 11वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमा स्थापित है। इस प्रतिमा में भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, सूर्य-चंद्रमा और सात फनों वाले नाग के साथ विराजमान हैं। यहाँ देश की कई बड़ी हस्तियां दर्शन के लिए पहुँचती है , भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव ने भी उज्जैन पहुंचकर नागचंद्रेश्वर भगवान् के दर्शन किए
मान्यता है कि इनके नागचंद्रेश्वर दर्शन से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। मंदिर के गर्भगृह में सिद्धेश्वर महादेव भी विराजमान हैं, जिनके दर्शन भी इस दिन किए जाते हैं।