Indore: रणवीर इलाहाबादिया कंट्रोवर्सी पर MLA गोलू शुक्ला की ENTRY, बोले- ऐसा इंसान आज तक नहीं देखा

इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने रणवीर इलाहाबादिया को लेकर बड़ा बयान दिया है, विधायक शुक्ला ने रणवीर इलाहाबादिया को नालायक कहते हुए जूते मारने की बात कही है।
इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की सेक्स लाइफ पर फूहड़ कॉमेडी कर विवादों में आए यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को इंदौर से क्षेत्र क्रमांक 3 की सनातनी विधायक गोलू शुक्ला ने वार्निंग दी है। MLA गोलू ने रणवीर इलाहाबादिया को नालायक बताते हुए कहा कि ऐसे इंसान को जूते मारना चाहिए, अगर गलती से इंदौर आया तो मुंह काला करके जूते मारे जाएंगे।
विधायक गोलू शुक्ला सनातन संस्कृति पर प्रहार करने वाले लोगों की मॉनिटरिंग करते है और उनकी लिस्ट में अब रणवीर इलाहाबादिया भी शामिल हो गए है, और कहा कि उनकी बेड लिस्ट में शामिल लोगों को उन्ही की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की सेक्स लाइफ पर फूहड़ कॉमेडी कर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में फंस गए है , जिसे लेकर अब विधायक गोलू शुक्ला भी आग बबूला नजर आ रहे है।