CM मोहन यादव ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान, बोले- मेरा बस चले तो सबको एक-एक मेडल दे दूं!

CM डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, मुझे नहीं पता कि पुलिस इतनी कलाकार होती है, मेरा बस चले तो सबको एक एक मेडल दे दूं। अभी नया नया गृहमंत्री बना हूं धीरे धीरे सिख जाऊंगा।
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरा बस चले तो एक-एक पुलिसकर्मी को मेडल दूं। पुलिस कई विषम परिस्थितियों ने काम करती है। मैंने कोरोना काल में अपनी जान को हथेली पर रख काम करते देखा हैं। सीने पर गोली खाते हैं, बलिदान होते हैं।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजधानी भोपाल पदक अलंकृत अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सारे त्योहारों का आनंद 15 अगस्त में हैं। हमारे देश की आजादी सर्वोत्तम है। मैं नया-नया गृहमंत्री भी हूं, लेकिन धीरे-धीरे सीख जाऊंगा। उन्होंने कहा कि, पुलिस कलाकार होती है, शब्द बोलने में अटपटा लगेगा, पुलिस सदैव कलाकार होती है, इसमें दोमत नहीं है।
सीएम हाउस में हुए इस पदक अलंकृत अधिकारियों के सम्मान समारोह में पुलिसकर्मियों ने शानदार प्रस्तुतियां भी दी जिसे देखकर सीएम मोहन यादव गदगद हो गए। कुल मिलाकर ये पहली बार हुआ जब एमपी में किसी मुख्यमंत्री ने पदक विजेताओं को अपने निवास पर बुलाकर सम्मानित किया हो। सीएम मोहन का ये भाव देखकर एमपी पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना भी भावुक हो गए।