Indore में वृक्षारोपण की तैयारी पूरी, विजयवर्गीय बोले- 61 लाख पौधे लगा सकते हैं
इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का आगाज हो चुका है, जहां पितृरेश्वर हनुमान धाम पर साधु-संतों की मौजूदगी में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया है।
वहीं अभियान के शुभारंभ अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी देने के साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए शहरवासियों से खास अपील की है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वृक्षारोपण अभियान के शुभारंभ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 51 लाख का लक्ष्य सभी को ब़ड़ा लग रहा था, पर इंदौर के लोगों की सक्रियता और प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण, नगर-निगम महापौर और उनकी पूरी टीम के कारण, अब ये लक्ष्य बहुत छोटा हो गया है, अब ऐसा लगता है 51 लाख नहीं, 61 लाख भी कर सकते हैं, क्योंकी अब हमारे गड्ढे करने की क्षमता बढ़ गई है। सवा लाख गड्ढे रोज कर सकते हैं। इसी के साथ विजयवर्गीय ने बताया कि, हमने लगभग 60 लाख से ज्यादा वृक्ष मंगवा लिए हैं।