ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाया, कैलाश विजयवर्गीय की जमकर की तारीफ
इंदौर जल्द ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है, जहां इस अभियान के अंतर्गत पूरे शहर में 51 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं।
इस अभियान का हिस्सा बनने महाराज यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर आए, जहां उन्होंने भी अपनी मां के नाम पौधा लगाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच गजब का सियासी तालमेल देखने मिला।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अभियान की जमकर सराहना भी की है, जहां उन्होंने सभी से एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील की है। बहरहाल, सिंधिया और विजयवर्गीय के बीच दिखा गजब का सियासी तालमेल आने वाले दिनों में अपना कितना असर शहर की सियासत पर दिखाता है। ये आने वाला वक्त बताएगा।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि, वृक्षारोपण के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर वह पूरे इंदौर की जनता को गौरवान्वित कर रहे हैं। मुझे गर्व है कि, हमारे देश के प्रधानमंत्री ने मुझे पत्र भेजा, और इंदौर के लोगों की सोच को होने नमस्कार किया। इंदौर के लोग जो सोचते हैं। वह करते हैं। हमें फिर से विषय पर चर्चा करना है, हमने जो कहा है, वह करके दिखाना है।