MP: नर्सिंग घोटाले का मामला, कांग्रेस ने किस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए
मध्यप्रदेश में हुआ नर्सिंग घोटाला शैक्षणिक जगत के लिए कलंकित करने वाला घोटाला है, ये कहना है मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का, नायक ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अलग-अलग आरोप घोटाले से जुड़े लगाए हैं.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि, जिस तरह से मध्य प्रदेश में नर्सिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया के मापदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए कॉलेज को अनुमति दी गई हैं, ऐसा उदाहरण पूरे देश में कहीं नहीं देखने को आया है। उन्होंने कहा कि ना तो भवन हैं, न प्रयोगशालाएं, न लाइब्रेरी, न लैब और न अस्पताल, फिर भी चल रहें हैं कॉलेज। केवल कागजों में नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं, यह कॉलेज उन्हें ही दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की है और बाकी किसी को दिखाई नहीं दे रहे हैं।
नायक ने कहा कि, मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले की जांच के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को जिम्मा सौंपा गया, लेकिन सीबीआई के जांचकर्ताओं ने ही जांच की धज्जियां उड़ाते हुये सीबीआई को ही कलंकित कर दिया। सीबीआई के अधिकारी 10-10 लाख रुपए लेते हुए पकड़े जा रहे हैं, यह कैसी सीबीआई जांच है? सीबीआई एजेंट जिन दोषियों की जांच करने आई थी, जांच करने से पहले ही सीबीआई के लोग ही गिरफ्तार हो गए देश में मध्य प्रदेश में यह पहला मामला होगा जब जांच कमेटी दोषियों को गिरफ्तार करने के पहले खुद ही गिरफ्तार हो गई।
पत्रकार वार्ता में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्तात्रय रवि सक्सेना, विवेक त्रिपाठी, अपराजिता पांडे आदि उपस्थित थे।