MP आएंगे 7 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, इस विषय पर होगा महामंथन

7 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष राजधानी भोपाल में 14 जुलाई को मप्र विधानसभा की कार्यवाही किस तरीके से बेहतर हो सकती है, इस विषय पर मंथन करने के लिए जुटने जा रहे हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश विधानसभा का निरीक्षण किया, और अधिकारियों को बैठक को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिसा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की विधानसभाओं के अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा समिति प्रणाली की समीक्षा के लिए गठित पीठासीन अधिकारियों की बैठक सोमवार को होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश विधानसभा का निरीक्षण किया, और अधिकारियों को बैठक को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, विधानसभाओं की कार्यवाही बेहतर हो, विधानसभा के सदस्यों को पर्याप्त रूप से अपनी बात कहने का अवसर मिले, नवाचारों को किस तरह से स्थान दिया जा सकता है, इन सब विषय पर समय-समय पर मंथन किया जाता है. इसी क्रम में बैठक होने जा रही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 7 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष राजधानी भोपाल में 14 जुलाई को मप्र विधानसभा की कार्यवाही किस तरीके से बेहतर हो सकती है, इस विषय पर मंथन करने के लिए जुटने जा रहे हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश विधानसभा का निरीक्षण किया, और अधिकारियों को बैठक को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.