PM MODI को देख भावुक हुई BJP कार्यकर्ता, आंखों से बहने लगे आंसू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन मालवा-निमाड़ पर आए, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरगोन और धार पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। खरगोन और धार जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे थे, जहां विमानतल पर BJP कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन किया।
अबकी बार संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उनमें बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता शामिल थे। यही कारण रहा की, बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सामने देख भावुक हो गए।
इंदौर विमानतल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे, तभी अचानक नरेंद्र मोदी को अपने सामने देख एक महिला कार्यकर्ता के आंसू छलक गए, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब महिला कार्यकर्ता की आंखों में आंसू देखे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला कार्यकर्ता को हिम्मत दी।