एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Lok Sabha Election के लिए तीसरे चरण का मतदान, वोटर्स में उत्साह

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू, वोट डालने के लिए लोगों का पहुंचना हुआ शुरू। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। भोपाल के बरखेड़ी स्थित सीएम राइजिंग स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदाताओं ने की वोटिंग। वहीं प्रथम बार कक्षा 12वीं की निकिता का वोटर आईडी कार्ड बना निकिता ने पहले अपना मतदान किया।