Ujjain: मेरठ से आए श्रद्धालु ने महाकाल को भेंट किया रजत मुकुट, कीजिए दिव्य दर्शन

धार्मिक नगरी उज्जैन में बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर में उत्तरप्रदेश के मेरठ से आए श्रद्धालु ने भगवान महाकाल को रजत मुकुट अर्पित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में झारखंड के हज़ारी बाग से आए साहेब सोनी ने पुरोहित नवीनत शर्मा व रूपम शर्मा की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को 1 नग चांदी का मुकुट मय 2 नग नाग कुंडल सहित भेट किया। जिसका कुल वजन 4007 ग्राम है। इसके अतिरिक्त उत्तरप्रदेश के मेरठ के मनीष विज द्वारा पुरोहित आदेश शर्मा की प्रेरणा से 1 नग मुकुट दान में प्राप्त हुआ। जिसका वजन 488.ग्राम है। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा दोनों दानदाता से प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई। उक्त जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।