Ujjain: महाशिवरात्रि पर महाकाल की शरण में ‘मोहन’, सपत्नीक बाबा का किया अभिषेक

महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परिवार के साथ भगवान का विधि विधान से पूजन किया. इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा महाकाल के दरबार पर पहुंचे. महाशिवरात्रि के अवसर पर उन्होंने गर्भगृह में जाकर धर्मपत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद सीएम ने महाकाल का जलाभिषेक किया और आरती उतारी।
विधि-विधान से पूजन करने के बाद मोहन यादव ने नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया. इस दौरान वह बाबा की भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने प्रदेश समेत देख की सुख-समृद्धि की बाबा महाकाल से कामना की. इसके बाद वे वहां से छतरपुर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि “आज महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही विक्रम उत्सव का भी शुभारंभ हो रहा है. आने वाले समय में गुड़ी पड़वा पर्व भी मनाया जाएगा.
महाशिवरात्रि के पावल अवसर पर भक्तों का महाकालेश्वर मंदिर में आने के सिलसिला जारी है. सुबह से भारी संख्या में भक्तगण बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे.