MP: अमरवाड़ा में उपचुनाव की हलचल, वीडी शर्मा ने संभाली प्रचार की कमान

अमरवाड़ा विधानसभा में 10 जुलाई को उपचुनाव मतदान होना है। जिसमें भाजपा कांग्रेस गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तीनों ही पार्टी के प्रत्याशीयों की घोषणा होने के बाद से ही तीनों ही पार्टी के नेताओं ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी के चलते भाजपा ने अपने 33 स्टार प्रचारक अमरवाड़ा उपचुनाव पर उतरे हैं जो अमरवाड़ा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह के लिए वोट मांगेंगे.
इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा अमरवाड़ा पहुंचे, जहां सिंगोड़ी मंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू सरस्वर ने अपने समस्त अनुसांगिक संगठन ऑन के कार्यकर्ताओं के साथ उनका सिंगोड़ी बस स्टैंड में भव्य स्वागत किया. स्वागत के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष व सिंगोली मंडल के समस्त कार्यकर्ता व नेता प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ अमरवाड़ा के लिए रवाना हुए अमरवाड़ा पर प्रदेश अध्यक्ष एक सभा को संबोधित करेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अमरवाड़ा विधानसभा में 10 जुलाई को उपचुनाव मतदान होना है। जिसमें भाजपा कांग्रेस गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तीनों ही पार्टी के प्रत्याशीयों की घोषणा होने के बाद से ही तीनों ही पार्टी के नेताओं ने जोर लगाना शुरू कर दिया है.