MP: कांग्रेस के भैंस वाले प्रदर्शन पर CM मोहन यादव की चुटकी, कही ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के भैंस वाले प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि, मुझे दया आती है कांग्रेस के मित्र मनुष्य होकर भैंस बन रहे है। हम डंके की चोट पर ओबीसी को 27% आरक्षण देंगे:जातिगत जनगणना कराएंगे।
मध्यप्रदेश विधासनभा के मानसून सत्र के दौरान जातिगत जनगणना, OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कल गिरगिट वाला प्रदर्शन किया तो भैंस के सामने बीन बजाई.
कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे दया आती है कांग्रेस के मित्रों पर जो मनुष्य होकर भैंस और गिरगिट बन रहे है। मनुष्य योनि को बदनाम कर रहे है।
जातिगत जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस अलग-अलग समाज को भड़काने का काम करती है जबकि सारी चीजों में उनका ही इन्वॉल्वमेंट है। पिछड़ों की जनगणना को बंद करने का पाप कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी पर जाता है। बाद में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और उनके बाद लगातार कांग्रेस की सरकार रहीं लेकिन उन्हें जातिगत जनगणना नहीं कराई। पीएम मोदी का समय है जिन्होंने खुलेआम जातिगत जनगणना करने की बात कही।
वही OBC आरक्षण को लेकर मोहन यादव ने कहा- हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि ओबीसी को 27% आरक्षण देंगे। जल्दी से जल्दी कोशिश करेंगे कि 13 प्रतिशत आरक्षण जिन्हें मिला है, उन अभ्यर्थियों को हक के आधार पर नौकरी मिले और योग्यता के आधार पर उनका चयन हो।