एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: निगम कमिश्नर को मिली शिकायत, दरोगा का कटेगा वेतन
इंदौर में निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सुबह सफाई व्यवस्था के साथ साथ जानकी नगर एवं स्नेह नगर गार्डन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा भी की गई।
आयुक्त वर्मा द्वारा गार्डन निरीक्षण के साथ-साथ गार्डन में स्थित ग्रीन वेस्ट से बनने वाले कंपोजिट खाद एवं वाटर रिचार्जिंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया। जानकी नगर में सोलर लाइट के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा स्नेह नगर में गार्डन निरीक्षण के दौरान नागरिकों से चर्चा में गार्डन दरोगा के नहीं आने की जानकारी मिलने पर दरोगा संतोष के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा चौकीदार विक्रांत को फटकार लगाई गई।