MP: विधानसभा में भावुक हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, कांग्रेस MLA के बेटे पर FIR का मामला

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक के बेटे पर FIR के मुद्दे पर जवाब देते हुए मोहन सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भावुक हो गए और सदन के अंदर उनकी आँखों से आंसू निकल आए। वही मंत्री पटेल ने दोषी पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड करने का आर्डर दे दिया।
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने कानून व्यवस्था का मामला उठाया। सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने प्रश्नोत्तर काल के दौरान अपने और बेटे पर दर्ज केस को लेकर कहा कि उनका चुनाव लड़ना अपराध हो गया है। थाना चोरहटा में उनके और उनके बेटे विभूति नारायण मिश्रा के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
ये सुनकर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भावुक हो गए और उच्च स्तरीय जांच के साथ ही टीआई को सस्पेंड करने की बात कही। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय राहुल सिंह ने कहा कि मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को अपने बेटे पर हुई FIR का दर्द याद आ गया इसलिए वे भावुक हुए , उन्हें धन्यवाद है कि उन्होंने सदन की गरिमा रखी
वही पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये संवेदनशील मामला है , अभय मिश्रा के परिवार के साथ गलत व्यव्हार हुआ , जिसपर उत्तर देते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भावुक हो गए , और ठोस कदम उठाते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया , लेकिन दुःख होता है कि बीजेपी के राज में ऐसा क्यों हो रहा है ?
कुल मिलाकर कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जहाँ दोषी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर सख्त कार्रवाई का सन्देश दिया , वही उनकी भावुकता ने ये भी बता दिया कि सरकार निष्पक्ष न्याय के लिए तत्पर है फिर किसी भी दल का विधायक क्यों न हो।